Wednesday , December 4 2024
Breaking News

सांप के डसने पर गुस्साए किसान ने सांप का फन ही चबा डाला

Share this
 हरदोई. गुस्से में इंसान किस हद तक जा सकता है इस बारे में कोई भी ठीक से अंदाजा नहीं लगा पाता. अब यूपी के हरदोई जिले के माधौगंज थानाक्षेत्र में हुए इस मामले को ही ले लीजिए जिसे जानने के बाद एक बार तो आपको भी हंसी आ जाएगी. दरअसल यहां के सोनेलाल नामक एक किसान को सांप ने डस लिया तो गुस्साए किसान ने सांप का फन ही चबा डाला. इस घटना में सांप तो मौत को प्यारा हो गया लेकिन किसान की जान बच गई
जब यह घटना हुई तो किसान खेत में चारा काट रहा था. इस घटना के बाद आस-पास के लोगों ने किसान को अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उपचार के बाद वह ठीक हो गया. किसान का इलाज करवाने वाले डाॅक्टरों की मानें तो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण ही किसान की जान बच सकी है.
Share this
Translate »