वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार देर रात एक कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. हादसे में किसी व्यक्ति की जान तो नहीं गई, लेकिन पांच लोग घायल हो गए. घायलों में 2 महिलाएं, 14 साल की नाबालिग और 2 साल की बच्ची शामिल है. घायलों को बीएचयू में भर्ती करवाया गया है. तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया. ड्राइवर नशे की हालत में था. लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
यह मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के पद्मश्री चौराहे के पास का है. यह क्षेत्र मलिन बस्ती का है. सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि घायलों की पहचान रूबी (23 साल), अबी (02 साल), बबली (24 साल), अनामिका (14 साल) के रुप में हुई है. सभी को बीएचयू में भर्ती करवाया गया है. रूबी गर्भवती भी है. मोपेड सवार को हल्की चोट आई थी. उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
कार ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची तो जवानों से लोगों की नोकझोंक भी हुई. कार ड्राइवर की की पहचान गढ़वा जिले के आशीष कुमार के रुप मे हुई है.
Disha News India Hindi News Portal