लखनऊ। बड़े ही गर्व से की जा रही पाश्चात्य संस्कृति की नकल बना रही है लोगों को न सिर्फ बदअक्ल बल्कि वीभत्स करती जा रही है हमारे रिश्तो की शक्ल। गौरतलब है कि बेहद ही गंभीर मामला प्रदेश के कन्नौज जनपद में बीते सोमवार उस वक्त आया जब एक टीचर की शर्मनाक हरकत सामने आई है। कन्नौज के जलालपुर कैटरी बैंगर गांव में एक सरकारी स्कूल में टीचर ने एक छात्र के कपड़े उतरवा दिए।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्कूल में क्लास 8 की छात्रा को टीचर ने नई ड्रेस का नाप लेने के बहाने उसके कपड़े उतरवा दिए। वहीं इस बात की पुष्टि स्कूल के अन्य छात्रों ने भी की है। फिलहाल, इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साथ ही आरोपी टीचर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Disha News India Hindi News Portal