Wednesday , April 17 2024
Breaking News

पीएम मोदी ने की नीस में हुये आतंकी हमले की निंदा, कहा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम फ्रांस के साथ

Share this

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हाल में हुए आतंकी हमलों की निंदा की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर पीडि़त परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है और कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि मैं फ्रांस के नीस के चर्च में आज हुए और हाल ही में फ्रांस में हुए नृशंस आतंकी हमलों की निंदा करता हूं. फ्रांस के पीडि़त परिवारों और लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत फ्रांस के साथ खड़ा है.

गौरतलब है कि नीस में गुरुवार को एक गिरिजाघर में हमलावर द्वारा चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. यह पिछले दो महीनों में फ्रांस में इस तरह का तीसरा हमला है. नोट्रेड्रम चर्च में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

इस वारदात स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वर्ष 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.

Share this
Translate »