Friday , April 26 2024
Breaking News

भारतीय सीमा के पास तैनात कर रहा चीन आधुनिक लड़ाकू विमान

Share this

नई दिल्ली. डोकलाम के बाद चीन लगातार वास्तविक नियंत्रण रेखा (LOC )के पास भारत के खिलाफ मोर्चाबंदी में जुटा हुआ है. ताजा खबरों के मुताबिक चीन भारतीय सीमा के पास अपनी रक्षा तैयारियों को लगातार मजबूत करने में जुटा है. चीन नें भारतीय सीमा के पास आधुनिक लड़ाकू विमान तैनात कर रहा है. चीन की सरकारी मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन अपने पश्चिमी थिएटर कमान की हवाई रक्षा व्यवस्था को उन्नत बना रहा है ताकि भारत से किसी तरह के खतरे का सामना किया जा सके. चीन के पश्चिमी थिएटर कमान पर वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास की सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है.

चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि चीनी सेना ने एक जे-10 और जे-11 लड़ाकू विमानों की तस्वीर जारी की जो मौजूदा चीनी नव वर्ष एवं वसंत उत्सव अवकाश के दौरान पश्चिमी चीन में काफी ऊंचाई वाले पठार पर उड़ान भर रहे हैं.  चीनी सेना ने एक जे-10 और जे-11 लड़ाकू विमानों की तस्वीर जारी की जो मौजूदा चीनी नव वर्ष एवं वसंत उत्सव अवकाश के दौरान पश्चिमी चीन में काफी ऊंचाई वाले पठार पर उड़ान भर रहे हैं. जे-10 हल्के वजन का बहुद्देशीय लड़ाकू विमान है जबकि जे-11 एक सीट और दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है.

Share this
Translate »