मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुंबई में नया घर खरीदा है. रिपोट्र्स के अनुसार आलिया का यह नया घर बांद्रा के उसी अपार्टमेंट में हैं, जहां उनके ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का बेचलर फ्लैट है.
वहीं आलिया इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वह पहली बार रणबीर कपूर के साथ दिखनेवाली है. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और मौनी राय भी मुख्य भूमिका में हैं.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, बांद्रा स्थित 2,460 वर्ग फुट का यह फ्लैट उसी अपार्टमेंट में है, जिसमें रणबीर कपूर भी रहते हैं. आलिया इसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि आलिया जल्द ही अपने नए आलीशान घर में शिफ्ट हो सकती हैं. इसकी इंटीरियर डेकोरेटर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान हैं. गौरी खान ने ही 2016 में रणबीर कपूर के बेचलर पैड का इंटीरियर डिजाइन किया था.
Disha News India Hindi News Portal