Friday , April 26 2024
Breaking News

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी है किसानों का विरोध, आज दिल्ली कूच करेंगे MP के किसान

Share this

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पहले पंजाब, हरियाणा फिर उत्तर प्रदेश (UP) और मध्यप्रदेश (MP) के किसान इस विरोध में शामिल हो रहे हैं. ग्वालियर के किसानों ने एलान किया है कि आज वो दिल्ली मार्च करेंगे. हालांकि सरकार की ओर से किसान संगठनो को बातचीत के प्रस्ताव के बाद भी पिछले 6 दिनों से विरोध जारी है. दिल्ली की सीमा पर किसानों की भीड़ बढ़ती जा रही है. विरोध के बीच मंगलवार शाम तीन बजे से सरकार और किसान नेताओं के बीच हुई बातचीत भी बेनतीजा रही .अगली बैठक तीन दिसंबर को होगी.

डीसीपी गौरव शर्मा ने कहा कि उत्तर-दिल्ली सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर प्रदर्शनकारी किसानों के साथ सकारात्मक बातचीत की जा रही है. हमारे पास किसी भी कानून और व्यवस्था की स्थिति के लिए व्यवस्था है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि टिकरी बॉर्डर, झारोदा बॉर्डर, झटिकरा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. बदुसराय बॉर्डर केवल दोपहिया यातायात के लिए खुला है.

नोएडा-लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर गौतम बुद्ध द्वार के पास किसानों के विरोध के कारण यातायात के लिए बंद है. लोगों को नोएडा जाने के लिए नोएडा-लिंक रोड से बचने और नोएडा के बजाय NH-24 और DND का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. कृषि कानूनों के विरोध में सिंघू बॉर्डर पर किसान जमें हुए हैं, दिल्ली-हरियाणा पर किसानों का विरोध आज भी जारी है.

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि हम कल कृषि कानूनों से संबंधित हमारे मुद्दों का एक मसौदा प्रस्तुत करेंगे. सरकार ने पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के किसानों के साथ बातचीत शुरू कर दी है. इसलिए, 3 दिसंबर को अगली बैठक तक, सरकार के पास सभी मुद्दों पर विचार मंथन करने का समय है.

Share this
Translate »