Friday , April 26 2024
Breaking News

किसी को Gift न करें दीवाली पर ये चीजें

Share this

लोग दीवाली के शुभ अवसर पर एक-दूसरे को Gift देकर शुभकामनाएं देते है। इससे दीवाली की खुशी दोगुणा और बढ़ जाती है लेकिन वहीं वास्तु के अनुसार दीवाली के त्योहार पर किसी को ऐसी चीजें नहीं गिफ्त करनी चाहिए जिनसे खुद का ही नुकसान हो जाएं। इसलिए आज हम आपको कुछ  ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनको दीवाली के मौके पर किसी को Gift के तौर पर नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे घर में पैसों की दिक्कत और कई परेशानियां आ सकती है।

रूमाल – दीवाली पर किसी को भी रूमाल Gift न करें क्योंकि इससे घर में नेगेटिविटी फैलती है और रिश्तों पर बुरा असर पड़ता है।

पानी वाले शोपीस या आइटम – कई बार लोग दीवाली के मौके पर अपने सगे- संबंधियों को पानी वाली चीजें या को शो पीस Gift कर देते है। ऐसा करने से सामने वाली के घर पैसों की कमी आने लगती है और कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

भगवान की मूर्ति – दीवाली पर लोग Gift में एक-दूसरे को भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति देते है। अगर आप भी देने वाले है तो अपना यह आईडिया बदल दें। इससे घर की शांति भंग हो सकती है।

अपने प्रोफेशन से संबंधी चीजें – दीवाली के शुभ अवसर पर किसी भी किसी को अपने प्रोफेशन से संबंधित चीजें Gift न करें क्योंकि इससे आपकी ही कारोबार में नुकसान झेलना पड़ सकता है।

नुकीली चीजें – वास्तु के अनुसार नुकीली चीजें किसी ओर को Gift में न दें। क्योंकि इससे Gift लेने वाले का बैडलक बढ़ता है।

 

Share this
Translate »