नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोशिएसन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीज कर दी है. निजी समाचार चैनल एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले ये जानकारी दी है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख नेता के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित वित्तीय गड़बडिय़ों के मामले खंगाल रही है. ये सारे मामले जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोशिएसन में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े हैं.
सीबीआई ने 2018 में फारुख अब्दुल्ला और तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में 2002 से 2011 के बीच का ये मामला लगभग 43.69 करोड़ कथित अनियमितताओं से जुड़ा है.
Disha News India Hindi News Portal