Saturday , April 20 2024
Breaking News

सुबह-सुबह गुरूद्वारा रकाबगंज पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, गुरू तेगबहादुर को दी श्रद्धांजलि

Share this

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेगबहादुर को श्रद्धाजंलि दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा अचानक तय हुआ था. पीएम मोदी ने गुरुद्वारा रकाबगंज में मत्था टेका. उन्होंने गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी. 

बताया जा रहा है कि जब प्रधानमंत्री मोदी यहां पहुंचे तो यहां कोई विशेष पुलिस बंदोबस्त नहीं थी और न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था. प्रधानमंत्री सुबह सुबह कड़ी सर्दी के बीच सामान्य व्यक्ति की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और शीश नवाया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा अचानक तय हुआ था. इसलिए गुरुद्वारे के आस-पास कोई विशेष सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. दिल्ली का गुरुद्वारा रकाबगंज सिखों का पवित्र स्थल है. ये गुरुद्वारा संसद भवन के नजदीक स्थित है. इसका निर्माण सन 1783 में हुआ था. 

ये वही स्थान है जहां पर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी का अंतिम संस्कार किया गया था. यहां पर उनके शीशविहीन शरीर का उनके शिष्य लखी शाह बंजारा और उनके बेटे ने अंतिम संस्कार किया था. ज्ञात रहे कि मुगल शासक औरंगजेब ने 11 नवंबर 1675 ईस्वी को दिल्ली के चांदनी चौक में गुरु तेगबहादुर का सिर कलम करवा दिया था. 

Share this
Translate »