Saturday , October 12 2024
Breaking News

DM ने ईओ को दी गला काटने की धमकी

Share this

लखनऊ। देश में एक अजब चलन प्रचलन में आता जा रहा है कि अब जिसको भी देखो वो पद की गरिमा के अनुरूप आचरण की मर्यादा भूलता ही जा रहा है जिसकी बानगी हाल में प्रदेश के जनपद सहारनपुर में देखने को मिली है। जहां ‘डीएम’ पीके पांडेय ने पंचायत कार्यकारी अधिकारी को काम की लापरवाही बरतने पर न सिर्फ धमकाया बल्कि अपनी गरिमा की हद पार करते हुए पंचायत कार्यकारी अधिकारी को गला काटने की धमकी दी।

डीएम का ऐसा बोलते हुए विडियो भी वायरल हो गया है। वीडियों मे साफ देखा जा सकता है कि डीएम सहारनपुर जिले की नगर पंचायत बेहट के कामों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी दौरान डीएम नाराज होते हैं और नगर पंचायत के ईओ को चेतावनी देते हुए गला काटने की बात कह डालते हैं।

 

Share this
Translate »