लखनऊ. यूपी विधान परिषद की 12 सीटों पर उतारे गये उम्मीदवार अब निर्विरोध चुन लिये गए हैं. बीजेपी के 10 तो वहीं समाजवादी पार्टी के 2 सदस्य निर्विरोध एमएलसी बने हैं. गुरुवार को इसकी घोषणा की गई है.
बीजेपी के 10 उम्मीदवार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा, गोविन्द नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी और लक्ष्मण आचार्य निर्विरोध चुन लिये गए. वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ.
गौरतलब है कि 13वें उम्मीदवार महेश चंद्र शर्मा का पर्चा चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया था. जिसके बाद एमएलसी चुनाव की तस्वीर साफ हो गई थी. इसके बाद 12 सीटों पर उतारे गये उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गए.
Disha News India Hindi News Portal