Saturday , February 8 2025
Breaking News

‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का क्लाइमेक्स सीन राजस्थान में फिल्मायेंगे आमिर

Share this

मुंबई। इस साल रिलीज हो जा रही आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग अब लगभग खत्म होने के कगार पर है। दरअसल सुपरस्टार का कहना है कि फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग ही अब बची हुई है और इस महीने के आखिर तक राजस्थान में इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली जाएगी।

यशराज फिल्म्स, विजय आचार्य फिल्म के बैनर तले बन रही यह फिल्म पहली बार आमिर खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पर्दे पर साथ लाने वाली है।

फिल्म की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा कि कुछ दिनों के लिए मैं विदेश जा रहा हूं। वापस आते ही राजस्थान में इसके क्लाइमेक्स दृश्यों की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी। पिछले साल फिल्म के सेट से आमिर और बच्चन की तस्वीरें सामने आई थीं।

Share this
Translate »