Wednesday , October 30 2024
Breaking News

106 साल की कुंवर बाई का निधन

Share this

रायपुर. छत्तीसगढ़ में अपनी आधा दर्जन बकरियां बेचकर शौचालय बनवाने वालीं कुंवर बाई 106 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में सुबह 10.47 बजे कुंवर बाई ने आखिरी सांस ली. सोमवार से ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें धमतरी के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान ब्रेन समेत कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद कुंवर बाई को रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

बता दें कि 2016 में स्वच्छ भारत मिशन के प्रति कुंवर बाई के समर्पण को देखते हुए नरेंद्र मोदी ने प्रोग्राम में उनके पैर छुए थे. प्रधानमंत्री ने उन्हें स्वच्छता मिशन का अगुआ घोषित किया था.

गौरतलब है कि बुधवार रात को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 9.45 बजे कुंवर बाई की सेहत के बारे में वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जानकारी ली तथा उनके परिजनों से बात करके शासन-प्रशासन से यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया था.

Share this
Translate »