Tuesday , December 10 2024
Breaking News

डाॅक्टरों के सामने यह लड़का दे रहा अंडे

Share this

नई दिल्ली. आपने मुर्गी को अंडे देते हुए तो देखा होगा लेकिन किसी आदमी को अंडे देते हुए सुना है. आप भी हमारी तरह हैरान होने वाले हैं जब आपको पता चलेगा कि इंडोनेशिया का एक 20 वर्षिय लड़का अंडे देता है. जी हां यह सच है. इस लड़के ने 2 सालों में 20 अंडे दिए हैं. इस लड़के का नाम अकमल है.

इस बारे में लड़के के पिता ने पुष्टि करते हुए कहा है कि डॉक्टरों ने भी उनके बेटे की जांच की है. लेकिन डाॅक्टर भी तब हैरान रह गए जब लडके ने उनके सामने 2 अंडे दे दिए. यह लड़का साइंस पर सवाल उठा रहा है क्योंकि साइंस की मानें तो इंसान कभी अंडे नहीं दे सकता.

इस बारे में अस्पताल का कहना है कि यह लड़के की शरारत हो सकती है. हालांकि डॉक्टर्स ने अपनी आंखों के सामने ऐसी कोई भी शरारत नहीं देखी.

Share this
Translate »