Saturday , May 4 2024
Breaking News

निर्वाचन आयोग को भरोसा: अगले साल तय समय पर हो सकते हैं यूपी, पंजाब समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव

Share this

नई दिल्ली. अगले साल उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को समय पर कराने को लेकर चुनाव आयोग आश्वस्त है. साल 2022 में यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव आयोजित कराए जाने हैं. बता दें पिछले साल से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देश में कई राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. जहां 2020 में बिहार विधानसभा के चुनाव हुए थे तो वहीं 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव आयोजित किए थे.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में महामारी के दौरान पोल पैनल को चुनाव आयोजित करने का काफी अच्छा अनुभव हो गया है. गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में सरकार का कार्यकाल अगले साल मार्च के अंत तक पूरा हो रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई तक पूरा होगा. चंद्रा ने कहा कि चुनाव आयोग का यह कर्तव्य है कि हम विधानसभा पूरी होने तक चुनाव सम्पन्न कराएं और जीते हुए उम्मीदवारों की सूची राज्यपाल को सौंप दें.

Share this
Translate »