लखनऊ। वैसे तो यह दौर ही कुछ ऐसा आ चुका है कि जिसे देखे अपनी मर्यादा को भूल बड़बोलेपन का शिकार हो रहा है। इसी के चलते विवादित बयान देने वालों की फेहरिस्त बड़ती ही जा रही है इसी क्रम में अब प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में खतौली विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है।
मुजफ्फरनगर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शिव चौक पर एक कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए भाजपा के विधायक विक्रम सैनी ने स्वास्थ्य विभाग के एक स्लोगन ‘हम दो हमारे दो’ पर टिप्पणी करते हुए कहां कि हम दो हमारे दो हमने तो मान लिया लेकिन हमारे बहुत से भाई तो एक पर ही अटक गए। हम दो हमारे एक। और कहीं हम दो हमारे 18 और कहीं हम पांच हमारे पच्चीस।
विधायक जी यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि तो नियम कानून सभी के लिए होना चाहिए। तो जब तक नियम कानून नहीं बनता तब तक हिंदू भाइयों तुम्हें छूट है। इतने पर रुकना मत। कानून बनेगा तो सभी के लिए बनेगा।
Disha News India Hindi News Portal