नई दिल्ली। कांग्रेस में अय्यर को लेकर गदर बखूबी जारी है इस बार उनको निशाना सिद्धू ने बनाया है। दरअसल कांग्रेस पार्टी से निलंबित वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को आज (शनिवार) ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में देखा गया है।
इसके बाद पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मणिशंकर अय्यर करारा हमला बोला है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि शतरंज की बिसात बिछी हो और प्यादा अपनी औकात भूल जाए तो कुचल जाता है। ये हमारे जनरल राहुल जी के उपर है, वो जो फैसला करेंगे हमरा फैसला है।
आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से निलंबित चल रहे मणिशंकर अय्यर अपने अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक मणिशंकर अय्यर को 24 अकबर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में नजर आए। इसी के साथ उन्हें लेकर अटकलें भी तेज हो गई हैं।
जानकारों का मानना है कि पार्टी ऑफिस में देखे जाने के बाद एक बार फिर मणिशंकर अय्यर चर्चा में आ गए हैं। माना जा रहा है कि पार्टी उनका निलंबन वापस ले सकती है।
Disha News India Hindi News Portal