Tuesday , April 16 2024
Breaking News

जनता का आशीर्वाद लेने निकलेंगे मोदी सरकार के नए मंत्री, तय किया गया रूट

Share this

लखनऊ.  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंत्री मण्डल के सभी नए केन्द्रीय मंत्रियों को जनता का आशीर्वाद दिलाने के लिए राष्ट्रव्यापी जन आशीर्वाद यात्रा की योजना बनाई है. जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से अलग-अलग स्थानों से प्रारम्भ होगी, जबकि समापन 20 अगस्त को होगा. जन आशीर्वाद यात्राएं उत्तर प्रदेश में लगभग तीन दर्जन लोकसभाओं, 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेंगी. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत सभाएं होंगीं, साथ ही कई जगहों पर जनसभाएं भी होंगी.

पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद गोविन्द नारायण शुक्ल को उत्तर प्रदेश में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का प्रभारी बनाया गया है.

जन आशीर्वाद यात्रा के लिए तय किया गया रूट –

बीएल वर्मा – जनता से आशीर्वाद लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा जी जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त को वृंदावन मथुरा से प्रारंभ होगी. यात्रा मथुरा जिला व महानगर की कुछ विधानसभाओं से होते हुए आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में समाप्त होगी.

एस पी सिंह बघेल — केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल की यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को प्रारंभ होगी. यात्रा का समापन मथुरा में होगा.

भानु प्रताप वर्मा— केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 17 अगस्त को ललितपुर से जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ करेंगे. यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा.

कौशल किशोर— केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर 16 अगस्त की सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन मोहान उन्नाव से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यात्रा उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए 18 अगस्त को सीतापुर में समाप्त होगी.

अजय मिश्रा— केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा 16 अगस्त की सुबह चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन संडीला हरदोई से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा हरदोई, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अम्बेडकर नगर में समापन होगा

अनुप्रिया पटेल— केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयाग से यात्रा शुरू करेंगी. यात्रा का समापन 19 अगस्त को मिर्जापुर में होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी भी 16 अगस्त को ही सुबह लखनऊ पहुचेंगे और बाराबंकी अयोध्या होते हुए बस्ती पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यात्रा बस्ती, सिद्धार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी.

Share this
Translate »