Wednesday , August 13 2025
Breaking News

श्री गुरुग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां अफगानिस्तान से आ रही हैं भारत, काबुल एयरपोर्ट पर सुरक्षित पहुंचाया

Share this

काबुल. अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों सहित वहां के सिख और हिंदू नागरिकों को तो भारत सरकार सुरक्षित भारत पहुंचा ही रही है, अब अफगानिस्तान से श्री गुरुग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां भी सुरक्षित भारत पहुंचने जा रही हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय तथा भारतीय वायुसेना के प्रयासों की बदौलत श्री गुरुग्रंथ साहिब की 3 प्रतियों को सुरक्षित काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचाया जा चुका है और जल्द ही उन्हें 46 अफगान सिख और हिंदूओं सहित भारतीय वायुसेना के विमान के जरिए सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया जा रहा है.

बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति की पृष्ठभूमि में भारत अफगान राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों के तहत तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस ले आया.

वहीं अफगानिस्तान से आज 146 लोग दिल्ली पहुंचे है. ये दोहा के रास्ते चार अलग-अलग विमानों से लाए गए. भारतीय दूतावास ने रविवार शाम कहा था कि 146 भारतीय नागरिक, जिन्हें अफगानिस्तान से निकालकर दोहा ले जाया गया था, उन्हें रविवार रात भारत वापस लाया जा रहा है

Share this
Translate »