लखनऊ. प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनावी शंखनाद तो किया ही, एक बड़ा बयान देकर सबको चौंका भी दिया. मायावती ने साफ तौर पर कहा कि वह अब अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता में आईं तो पार्क और स्मारक बनवाने के बजाय प्रदेश के विकास पर ही पूरा फोकस रखेंगी.
सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कार्यकर्ताओं से हर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी टारगेट दिया.
ब्राह्मणों को निराश न करने की बात मायावती कह चुकी हैं और अपनी पार्टी में जान फूंकने की कोशिश करती हुई दिख रही हैं. इसी सिलसिले में एक बड़ा बयान आया, जिसमें मायावती यह मानती हुई साफ नज़र आईं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अपने कार्यकाल में उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास को नज़रअंदाज़ करते हुए पार्क और स्मारक बनाने का कदम उठाया था, जो चूक साबित हुई. अब मायावती ने सिर्फ विकास को ही पार्टी का एजेंडा बताया.
Disha News India Hindi News Portal