Thursday , May 2 2024
Breaking News

टीम इंडिया इंग्लैंड में खेलेगी वनडे और टी20 सीरीज, कुल 6 मुकाबले होंगे, यह है पूरा शेड्यूल

Share this

लंदन. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. लेकिन अगले साल टीम फिर जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरान उसे तीन टी20 और तीन वनडे के मुकाबले खेलने हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. मालूम हो कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है. अंतिम मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाना है. टीम ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

ईसीबी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगी. पहला टी20 मुकाबला 1 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. दूसरा टी20 3 जुलाई को नॉटिंघम में जबकि अंतिम टी20 मैच 6 जुलाई को साउथम्प्टन में होगा. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. पहला वनडे मैच 9 जुलाई को बर्मिंघम में, दूसरा वनडे 12 जुलाई को ओवल में और तीसरा वनडे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होना है. इंग्लैंड की जुलाई में कुल 12 लिमिटेड ओवर के मुकाबले खेलेगी.

Share this
Translate »