नई दिल्ली. कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार को निधन हो गया. 80 साल के ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त से बीमार थे और मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती थे. इसी साल जुलाई में उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी. इस सर्जरी के बाद से ही वे कोमा में थे.
ऑस्कर फर्नांडिस को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता था. वे यूपीए सरकार में सड़क-परिवहन मंत्री भी रह चुके थे. ऑस्कर फर्नांडिस सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ऑफ द ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन रहे हैं. इससे पहले वह एआईसीसी के महासचिव थे.
Disha News India Hindi News Portal