Saturday , April 20 2024
Breaking News

पेगासस मामला: सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते पारित करेगा आदेश, जांच के लिए कमिटी का होगा गठन

Share this

नई दिल्ली. CJI एन. वी रमणा ने सीनियर एडवोकेट सीयू सिंह को ओपन कोर्ट में बताया कि सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते पेगासस मामले में एक आदेश पारित करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पेगासस स्नूपगेट की जांच के लिए एक समिति का गठन करने के लिए तैयार है. सीजेआई ने सीनियर एडवाइजर सीयू सिंह को सूचित किया. सिंह पेगासस मामले में पेश होने वाले वकीलों में से एक हैं. CJI एन. वी रमणा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश अगले हफ्ते किसी भी समय आ सकता है.

मुख्य न्यायाधीश में एन वी रमणा ने वरिष्ठ वकील सीयू सिंह को एक मामले की सुनवाई के दौरान ओपन कोर्ट में बताया कि सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते पेगासस मामले में एक आदेश पारित करेगा.मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोर्ट पेगासस जासूसी मामले में एक विशेषज्ञों की कमेटी बनाने पर विचार कर रहा है. CJI का कहना है कि कुछ विशेषज्ञों ने व्यक्तिगत कारणों से शामिल होने में असमर्थता व्यक्त की है. सीजेआई एनवी रमणा ने कहा कुछ तकनीकी विशेषज्ञों से न्यायालय ने तकनीकी विशेषज्ञ समिति का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है. वह व्यक्तिगत रूप से टीम का हिस्सा होने से मना करने में कठिनाई व्यक्त कर रहे हैं इसलिए तकनीकी विशेषज्ञ समिति के गठन में समय लग रहा है. CJI ने कहा हम अगले सप्ताह तक तकनीकी विशेषज्ञ टीम के सदस्यों को अंतिम रूप दे पाएंगे और ऑर्डर देंगे. सुप्रीम कोर्ट में मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा सरकार मुद्दे को सनसनीखेज नहीं बनाना चाहती. नागरिकों को निजता की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है. अगर हम कहें कि हम किसी विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं, तो यह आतंकियों को तकनीकी का काट लाने का मौका देना होगा. हम हलफनामे के जरिए इस तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं. इसकी जांच एक विशेषता समिति से कराने दें. कमेटी अपनी रिपोर्ट कोर्ट को देगी.

Share this
Translate »