Wednesday , October 30 2024
Breaking News

स्टार्क और हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को कराया फील गुड

Share this

डरबन।  मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड की दमदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हरा दिया। 417 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी अंतिम 298 पर सिमट गई। स्टार्क को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

दक्षिण अफ्रीका की हार तो चौथे दिन के अंत में ही तय हो गई थी जब उसने दूसरी पारी में 9 विकेट गंवा दिया था। मेजबान टीम ने अंतिम दिन सुबह दूसरी पारी में 293/9 से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद कंगारू टीम को मात्र 16 गेंदें और डालनी पड़ी। हेजलवुड ने क्विंटन डि कॉक को एलबीडब्ल्यू कर मेजबान पारी का अंत कर दिया। डि कॉक 11 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हए। मोर्ने मॉर्केल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टार्क ने 75 रनों पर 4 और हेजलवुड ने 68 रनों पर 3 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 351 रनों के जवाब में द. अफ्रीका की पहली पारी 162 पर सिमट गई थी। 189 रनों की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 227 पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने द. अफ्रीकी टीम के सामने 417 रनों का कठिन लक्ष्य रखा। सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करैम ने 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन उन्हें

 

Share this
Translate »