नई दिल्ली. आम आदमी की परेशानियां बढ़ने वाली है. सरकार ने नेचुरल गैस की कीमत में 62 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नेचुरल गैस का उपयोग फर्टिलाइजर, बिजली उत्पादन और सीएनजी गैस गैस तैयार करने में होता है. इस फैसले के बाद सीएनजी, पीएनजी और फर्टिलाइजर की कीमत में भी तेजी आने के आसार हैं.
आदेश के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों को नामांकन आधार पर आवंटित क्षेत्रों से उत्पादित नेचुरल गैस की कीमत 1 अक्टूबर से अगले छह महीने के लिये 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी.
वहीं, गहरे सागर जैसे कठिन क्षेत्रों में स्थित फील्डों से उत्पादित गैस की कीमत 6.13 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी.
Disha News India Hindi News Portal