नई दिल्ली. बिल्डर की बकाया राशि भुगतान नहीं करने के आरोप में पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली कांग्रेस कमेटी के ऑफिस को कुर्क करने का आदेश दिया है. खबर लिखे जाने तक दिल्ली पुलिस इस आदेश पर संज्ञान लेते हुए कार्यालय पहुंच चुकी थी. आपको बता दें कि कांग्रेस के उपर उक्त बिल्डर का 95 लाख रुपये बकाया है. जब कांग्रेस ने बकाया राशि नहीं जमा करवाई तो बिल्डर कोर्ट चला गया. कोर्ट ने अब कार्यालय कुर्क का आदेश दे दिया है.
दिल्ली स्थित 14 वर्ष पुराने कांग्रेस के दफ्तर को कोर्ट ने कुर्क करने के आदेश दिए हैं. दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने के लिए पार्टी ऑफिस भी पहुंच गई है. पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश पर यह कदम उठाया जा रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली के कांग्रेस के दफ्तर को कुर्क करने के पीछे बड़ी वजह यह है कि उन्होंने बिल्डर की बकाया राशि नहीं चुकाई है. बिल्डर के 95 लाख रुपये का बकाया है. इसलिए कोर्ट के आदेश पर दफ्तर कुर्क करने की की कार्यवाई की जा रही है.
Disha News India Hindi News Portal