Thursday , October 31 2024
Breaking News

लखनऊ एयरपोर्ट में धरने पर बैठे राहुल गांधी, कहा- लखीमपुर खीरी नहीं जाने दे रहा प्रशासन

Share this

लखनऊ. लखनऊ एयरपोर्ट के अंदर कांग्रेस नेता राहुल गांधी धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि प्रशासन उन्हें जाने नहीं दे रहा है. कांग्रेस का कहना है कि पहले राहुल गांधी को जाने की इजाजत दी गई लेकिन अब प्रशासन की तरफ से नई-नई शर्तें रखी जा रही हैं.

कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी को प्रशासन यानी पुलिस की गाड़ी में बैठकर जाने के लिए कहा जा रहा है. पार्टी के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि जब राहुल गांधी प्रशासन की सुरक्षा में ही जा रहे हैं तो पुलिस की गाड़ी में बैठकर जाने के लिए क्यों कहा जा रहा है?

खबर है कि पुलिस कांग्रेस नेताओं को अपने वाहन से सीतापुर ले जाना चाहती है, जबकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की मांग है कि वे अपने वाहन पर ही सीतापुर और फिर वहां से लखीमपुर जाएंगे. इसी मसले पर गतिरोध के चलते राहुल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए.

कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लखीमपुर जा रहे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया कि जिन किसानों की मौत हुई है, उन प्रत्येक के परिवारों को पंजाब सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये देंगे.

Share this
Translate »