अम्बेडकरनगर : प्रेमी प्रेमिका की बात आते ही , सात जन्मो तक जीने मरने की कसमे दिमाग में कौंधने लगाती हैं | पर आज हम आपको एक ऐसे प्रेमी की बात बता रहे है , जिसे सुनकर प्रेम करने वाले सोचने पर मजबूर हो जाएंगे | पागल आशिक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात में प्रेमिका के ही घर के पीछे बुलाता है और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश किया और जब वह इसमें नाकाम हो जाता है तो , गला दबा कर उसकी हत्या कर प्रेमिका की लाश फलैश टैंक में छुपा कर भाग जाता है |
अम्बेडकरनगर जिले के सम्मन पुर थाना क्षेत्र के महमदपुर डड़वां गाँव में दिल को झकझोर करने वाली घटना सामने आयी है | घर के पीछे बने लैट्रिन के पास से बदबू आना शुरु हुयी और जब बदबू ज्यादा बढ़ गयी तो लोगों ने पता लगना शुरु किया | पर जब पता चला की बदबू कहाँ से आ रही है तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गयी , बदबू लैट्रिन के गड्ढे से आ रही थी | जिसमे घर से 6 दिनों से गायब 17 वर्षीय बबिता की लाश पड़ी थी |
17 वर्षीय बविता गाँव के बगल के रहने वाले एक लडके सुनील से कई सालों से प्रेम करती थी | दोनों मोबाईल से दूसरे से बाते किया करते थे , अक्सर दोनों मिला भी करते थे | 11 अक्टूबर की रात को सुनील ने बबिता को उसी के घर के पीछे मिलने के लिए बुलाया | रात के अँधेरे में दोनों प्रेमी मिलने पहुंचे पर जब , सुनील बबिता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बात कही तो बबिता ने मना कर दिया , सुनील की जबरदस्ती करने के बाद भी शारीरिक सम्बन्ध नहीं बना पाया तो , अपनी उसी प्रेमिका की गला दबा कर ह्त्या कर दिया , जिसके साथ वो सात जन्मो तक साथ निभाने की कसमे खाया करता था | बबिता की ह्त्या करने के बाद सुनील ने बबिता के घर के पीछे बने लैट्रिन के फलैश टैंक में बबिता की लाश को डाल कर ढक्कन बंद कर चला गया |
11 अक्टूबर की सुबह जब घर वालों को बबिता नहीं मिली तो लोगों ने खोजना सुरु कर दिया , दो दिन तक जब बबिता नहीं मिली तो घर वालों को शक हुआ की किसी के साथ भाग गयी है | घर वालों को क्या पता था की जिसको वो खोज रहें है उनकी प्यारी मासूम बेटी की लाश उन्ही के फलैश टैंक में है | बबिता की सड़ी गली लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले गयी और जब पड़ताल किया और शक के बिना पर सुनील को पकड़ कर पूँछ तांछ किया तो सुनील टूट गया और सारी सच्चाई बता दिया |
अम्बेडकरनगर: मिन्नतुल्लाह , 9450958105
Disha News India Hindi News Portal