शर्लिन चोपड़ा लगातार राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर निशाना साधे हुए हैं. पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का नाम आने के बाद शर्लिन ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट साझा किए हैं और उन पर इस रैकेट में शामिल होने के आरोप लगाए थे. अब उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ कथित तौर पर धोखाधड़ी और मानसिक उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज कराई है.
शर्लिन ने बीते 14 अक्टूबर को यह शिकायत दर्ज कराई. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी देने के लिए शिकायत की है.‘
शर्लिन चोपड़ा ने आगे कहा कि ‘उन्होंने अंडरवर्ल्ड की धमकी दी. आपको अच्छी तरह याद होना चाहिए, आपने मेरे साथ यौन शोषण किया. लड़कियों से जिस्म की नुमाइश करवाई, आप उनकी पेमेंट क्लियर क्यों नहीं करते? आप उनको चूना क्यों लगाते हैं? आर्टिस्ट के घर पे जाकर उसे अंडरवर्ल्ड की धमकी देते हैं. बोलते हैं यौन शोषण का केस वापस ले वरना तेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.‘
Disha News India Hindi News Portal