Friday , March 29 2024
Breaking News

थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा था कुक, वीडियो हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Share this

गाजियाबाद. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति थूक लगाकर तंदूरी रोटी बना रहा है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिहानीगेट के एक होटल का बताया जा रहा है. वीडियो सामने के बाद प्रशासन एक्शन में आया. थूक लगातार खाना बनाने का वीडियो देख लोगों में नाराजगी है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

वीडियो में एक व्यक्ति तंदूरी रोटी बनाते दिख रहा है. रोटी बनाने के समय वो कच्ची रोटी पर थूकता है. फिर उसे भट्टी में पकने के लिए डालता है. वहां आसपास कई लोग खड़े हैं. किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया. बाहर की तरफ से किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया है.

लोगों ने किया हंगामा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला सिहानीगेट क्षेत्र के एक चिकन पॉइंट का है. वीडियो दो दिन पुराना है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. वह कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने रोटी बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वह होटल के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है. तंदूरी बनाने वाले शख्स का नाम तमीजुद्दीन बताया जा रहा है.

पहले भी कई वीडियो हुए वायरल

बता दें इससे पहले मेरठ से भी इस तरह का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नौशाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया था. वहीं मार्च में एक सगाई कार्यक्रम से भी थूक लगाकर रोटी बनाने का केस पता चला था. जिसमें मोहसिन नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया गया था.

Share this
Translate »