रायबरेली (यूपी). उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मिर्जा इनायतुल्लापुर पट्टी गांव में तीन नाबालिग बहनों की मुरमुरा नमकीन खाते ही मौत हो गई, यह नमकीन उन लोगों ने एक दुकान से खरीदा था. इस घटना से हड़कम्प मच गया. पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में लेते हुए दुकान में रखे सभी नमकीन को जब्त कर लिया है.
खबरों के मुताबिक, नवीन कुमार सिंह की तीन बेटियों परी 8 वर्ष, विधि 7 वर्ष व पीहू 5 वर्ष ने नमकीन खरीदकर खाया, जिसके खाते ही तीनों लड़कियों को उल्टी होने लगी परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक लड़की को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो को जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान दोनों लड़कियों की भी मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एक अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) गांव पहुंचे बच्चियों द्वारा खाए गए स्नैक्स के सैंपल लिए. पुलिस ने दुकानदार उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है, जिनसे लड़कियों ने नमकीन खरीदी थी. पुलिस ने बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Disha News India Hindi News Portal