Tuesday , April 30 2024
Breaking News

गोल्डन बॉय नीरज चौपड़ा को खेल रत्न, लवलिना और मिताली समेत 11 खिलाडिय़ों को मिलेगा अवॉर्ड

Share this

नई दिल्ली. नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड कमेटी ने टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाडिय़ों का नाम साल 2021 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया है.  इनमें पांच पैरा एथलीट्स भी शामिल हैं.  पिछले साल 5 खिलाडिय़ों को खेल रत्न अवॉर्ड के चुना गया था.  2016 में हुए रियो ओलिंपिक के बाद 4 खिलाडिय़ों को यह अवॉर्ड मिला था. 

नीरज के अलावा इस लिस्ट में रवि दहिया (कुश्ती), पीआर श्रीजेश (ह़ॉकी), लवलिना बोरगोहेन (बॉक्सिंग), सुनील छेत्री (फुटबॉल), मिताली राज (क्रिकेट), प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन), सुमित अंटिल (पैरा बैडमिंटन), अवनि लेखरा (पैरा शूटिंग), कृष्णा नागर (पैरा बैडमिंटन) और एम नरवाल (पैरा शूटिंग) के नाम मौजूद हैं.  कमेटी ने 35 खिलाडिय़ों के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है.  इन 35 खिलाडिय़ों में क्रिकेटर शिखर धवन का नाम भी शामिल है. 

हाल ही में बदला है अवॉर्ड का नाम

खेल रत्न देश में सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड है.  पहले यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था.  नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में इसका नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया था. 

विश्वनाथन आनंद बने थे पहले खेल रत्न

खेल रत्न अवॉर्ड की शुरुआत 1991-92 से हुई थी.  पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को पहला खेल रत्न अवॉर्ड दिया गया था.  2020 तक 43 खिलाडिय़ों को इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. 

Share this
Translate »