नई दिल्ली. राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने कार्डियोवस्कुलर, किडनी संक्रमण, सांप काटने समेत 12 तरह की दवाओं की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया है. दवाओं पर 10 फीसदी से ज्यादा मुनाफा कमाने पर रोक के बाद अब किडनी और हार्ट जैसी बीमारियों की दवाओं को सस्ता किया गया है.
नई अधिसूचना के तहत इन दवाओं की कीमतों में करीब 54 फीसदी की कमी आएगी. नौ तरह की दवाओं की खुदरा कीमतों को कम किया है. एनपीपीए ने नौ तरह की दवाओं की अधिकतम कीमतों को सीमित कर दिया है. एनपीपीए ने पिछले एक वर्ष के दौरान करीब 1100 से ज्यादा दवाओं की कीमतों पर अंकुश लगाया है. इस फैसले से देश के करोड़ों मरीजों को सीधे तौर पर राहत मिलेगी.
Disha News India Hindi News Portal