Saturday , April 27 2024
Breaking News

वोट यादव का चाहिए और शादी क्रिश्चिन से, मामा साधु यादव तेजस्वी की शादी से खफा

Share this

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक क्रिश्चियन लड़की राशेल के साथ गुरुवार को शादी कर ली. बताया जा रहा है कि तेजस्वी से शादी करने के बाद राशेल का नाम बदलकर राजेश्वरी यादव रखा गया है. मगर यादव समाज के बाहर जाकर शादी करने के फैसले पर तेजस्वी के मामा साधु यादव को खफा नजर आ रहे हैं.

क्रिश्चियन लड़की से शादी करने पर मामा साधु यादव ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसा करके उन्होंने समाज के माथे पर कलंक लगा दिया है. साधु यादव ने आगे कहा कि हमारा यदुवंशी समाज इस को स्वीकार नहीं करता है. तेजस्वी ने अपनी सभी बहनों की शादी यादव समाज में कराई मगर खुद क्रिश्चियन लड़की से शादी कर ली. इसकी इजाजत हमारा समाज नहीं देता है.

वोट चाहिए यादव का और शादी करेंगे क्रिश्चियन से?

साधु यादव ने आगे कहा कि तेजस्वी चाहते हैं कि चुनाव में यादव समाज आरजेडी के लिए वोट करें. लेकिन यादव समाज की लड़की से शादी नहीं करके उन्हें इस लड़की से शादी करनी है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वोट चाहिए यादव का और शादी करेंगे क्रिश्चियन से? तेजस्वी को अब चंडीगढ़ और केरल में जाकर क्रिश्चियन समाज के लोगों से वोट मांगना चाहिए. बिहार अब उनके लिए क्या बचा है.

जातिगत जनगणना करवाने की क्या जरूरत?

साधु यादव ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव लगातार बिहार में जातिगत जनगणना की बात करते हैं. मगर जब उन्होंने समाज से बाहर निकल कर क्रिश्चियन लड़की से शादी करनी है तो फिर उन्हें जातिगत जनगणना करवाने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी जात को नहीं मानते हैं तो फिर जातिगत जनगणना का सवाल क्यों उठा रहे हैं? तेजस्वी के मामा साधु यादव ने कहा कि उनके भांजे ने जो काम किया है. इससे वो इतना आहत है कि वो इसके लिए तेजस्वी को शादी की बधाई भी नहीं देंगे. साधु यादव ने तेजस्वी से सवाल पूछा कि उन्होंने जो कुकर्म किया है उसे वो क्यों छुपा रहे हैं? उन्होंने कहा कि आखिर लालू परिवार ने तेजस्वी की शादी को छुपाया क्यों? शादी के दौरान भी लड़की का नाम जाहिर नहीं होने दिया. शादी में जरुर कुच गलती थी, जिसे छुपाया गया. बिहार में जब भी कोई समस्या होती है तो तेजस्वी दिल्ली भाग जाते हैं.

Share this
Translate »