Saturday , April 27 2024
Breaking News

उन्नाव केस: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दलित लड़की के साथ दरिंदगी का खुलासा, सिर में चोट, गर्दन की हड्डी भी टूटी

Share this

उन्नाव. उत्तर प्रदेश में उन्नाव फिर चर्चा में है. यहां एक 22 साल की दलित लड़िका के लापता होने के दो महीने बाद पुलिस ने राज्य के एक पूर्व मंत्री के बेटे के आश्रम के पास से उसका शव बरामद किया है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के साथ दरिंदगी का खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में लड़की के सिर में चोट और गर्दन की हड्डी भी टूटी पाई गई है. वहीं, जांच में कथित ढिलाई के लिए इलाके के थाना प्रभारी (एसएचओ) को निलंबित कर दिया गया है.

इस बीच दलित लड़की के शव का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका है. परिजन कई मांगो को लेकर घाट पर बैठे हैं. यहां कांग्रेस और बसपा के उम्मीदवार भी मौजूद हैं. इतना ही नहीं घाट पर सिटी मजिस्ट्रेट, एसीपी और 5 थानों की पुलिस फोर्स भी मौजूद है.

पुलिस के मुताबिक लड़की के कथित अपहरण के मामले में सपा के पूर्व मंत्री दिवंगत फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह को 24 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. 25 जनवरी को लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने महिला की मां ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. महिला की मां ने पुलिस पर विशेष रूप से स्थानीय एसएचओ अखिलेश चंद्र पांडेय पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उन्नाव, शशि शेखर सिंह ने कहा कि 8 दिसंबर को एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद 10 जनवरी को नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था और जांच के आधार पर शव बरामद कर लिया गया. परिवार के आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि पुलिस ने मामला दर्ज करने में देरी की. एएसपी ने कहा कि यह पूरी तरह से सच नहीं है. सबसे पहले  एक लापता शिकायत दर्ज की गई, क्योंकि महिला वयस्क थी. जब जांच अधिकारी ने संदेह व्यक्त किया कि आरोपी ने महिला को नुकसान पहुंचाया हो सकता है, पुलिस ने तदनुसार कार्रवाई की और शव बरामद किया. अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हम उसके साथियों की तलाश कर रहे हैं

महिला की मां ने कहा कि मेरी बेटी को राजोल सिंह ने उसके आश्रम में मार डाला और वहीं दफना दिया. मैं पहले आश्रम गई थी. उन्होंने हमें तीन मंजिला इमारत को छोड़कर पूरा परिसर दिखाया था. मैंने एक स्थानीय पुलिस अधिकारी को फोन किया था, लेकिन उन्होंने अपना फोन बंद कर द.या. अगर वह समय पर आए होते, तो मेरी बेटी को जिंदा होती.

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने गुरुवार रात एक वीडियो संदेश जारी कर राजोल सिंह और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि घटना के लिए दोनों समान रूप से जिम्मेदार हैं. मैं मृतक महिला के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री को दो दिन का समय देता हूं. दो दिन प्रशासन के लिए हैं और तीसरा दिन मेरा होगा.

Share this
Translate »