Tuesday , May 7 2024
Breaking News

संत रविदास जयंती: पीएम मोदी ने बजाया मंजीरा, सीएम योगी ने खाया लंगर, राहुल-प्रियंका ने परोसा खाना

Share this

नई दिल्ली. संत गुरु रविदास की जयंती इस बार ऐसे समय पड़ी जब 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पंजाब में रविदास की जयंती की वजह से चुनाव की तारीखों में फेरबदल कर दिया गया. और अब 20 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले राजनीतिक दल अपने स्तर पर रविदास जयंती को मनाते हुए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. जयंती को लेकर नेताओं में इस कदर जोश दिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविदास मंदिर जाकर मंजीरा बजाया तो सीएम योगी ने लंगर खाया जबकि मु्ख्यमंत्री चन्नी पंजाब से वाराणसी पहुंच गए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी जयंती मनाई.

पंजाब में वोटिंग से 4 दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज बुधवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच गए और वहां पर उन्होंने रविदास जयंती पर मंदिर में पूजा की और कीर्तन भी सुना. मुख्यमंत्री चन्नी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज रविदास मंदिर पहुंचे. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर संत गुरु रविदास की जयंती मनाई जाती है और उन्हें रविदासिया समुदाय का संस्थापक माना जाता है. राजनीतिक दलों की दलित सियासत के केंद्र माने जाने वाले रविदास मंदिर से पंजाब पर नजर लगी हुई है.

सिर्फ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी के संत रविदास जी महाराज की जयंती पर रविदास मंदिर में दर्शन के लिए गए. मुख्यमंत्री ने दर्शन के बाद लंगर खाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, ये हमारा सौभाग्य है कि संत रविदास जी महाराज का जन्म वाराणसी में काशी की पवित्र धरती पर हुआ. संत रविदास का जन्म काशी में हुआ, मन चंगा तो कठौती में गंगा प्रत्येक भारतीय को नई प्रेरणा देता है.

इस बीच रविदास जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना भी की. फिर पीएम मोदी मंदिर में आयोजित शबद कीर्तन में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर में मौजूद महिलाओं के बीच बैठकर मंजीरा भी बजाया.यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने भाई और सांसद राहुल गांधी के साथ रविदास मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. दर्शन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी के एक गुरुद्वारे में लंगर परोसा और बाद में लोगों के साथ बैठकर लंगर खाया.

Share this
Translate »