Sunday , May 19 2024
Breaking News

यूपी-पंजाब के करीब 24 भाजपा नेताओं को दी वीआईपी सुरक्षा

Share this

नई दिल्ली. चुनाव में खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार बीजेपी के करीब 24 नेताओं को वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है. ये नेता पंजाब और उत्तर प्रदेश के हैं. इनकी सुरक्षा में अब सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के जवान तैनात कर दिए गए . सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं को चुनावों तक ये सुरक्षा दी गई है. चुनाव के बाद इनकी सुरक्षा की दोबारा समीक्षा की जाएगी. जिन नेताओं को वीआईपी सुरक्षा मिली है, उनमें प्रमुख हैं सुखविंदर सिंह बिंद्रा, परमिंदर सिंह ढींडसा,अवतार सिंह जीरा, निमिषा टी मेहता, सरदार दीदार सिंह भट्टी, सरदार कंवर वीर सिंह तोहरा, सरदार गुरप्रीत सिंह भट्टी और सरदार हरियट कमल.

किसे मिलती है वीआईपी सुरक्षा

गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के आधार पर वीआईपी सुरक्षा प्रदान की जाती है. चूंकि पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के दौरान नेताओं पर सुरक्षा संबंधी जोखिम रहता है, इसलिए चुनाव तक कुछ लोगों को वीआईपी सुरक्षा दी जाती है. वीआईपी सुरक्षा के तहत छह कैटेगरी होती हैं. इनमें एक्स, वाई, वाई-प्लस, जेड, जेड-प्लस और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप  शामिल हैं. इनमें से स्क्कत्र केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा प्रदान करती है, जबकि अन्य सुरक्षा श्रेणियों की सुरक्षा खुफिया विभाग के इनपुट के आधार पर किसी भी व्यक्ति को प्रदान की जा सकती है. प्रत्येक श्रेणी में सुरक्षाकर्मियों की संख्या अलग-अलग होती है.

Share this
Translate »