Monday , November 4 2024
Breaking News

मध्य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक 8 मार्च को इंदौर में, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल

Share this

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को इंदौर में होगी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. प्रदेश कोर कमेटी का गठन न होने से कुछ दिन पहले पार्टी ने छोटी टोली का गठन किया था, जिसकी बैठक भोपाल में हुई थी, जिसमें प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे. नड्डा मंगलवार आठ मार्च को प्रदेश के उज्जैन, देवास एवं इंदौर प्रवास पर रहेंगे.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक मंगलवार को इंदौर में बुलाई गई है. लंबे समय से पार्टी की कोर कमेटी नहीं थी, जिसके चलते एक छोटी टोली का गठन कर सत्ता और संगठन के लोग आपस में चर्चा कर रहे थे. इधर प्रदेश भाजपा ने अधिकृत बयान में कहा कि इंदौर में शाम सवा छह बजे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक होगी, लेकिन कोर कमेटी में किन लोगों को शामिल किया गया है, उनके नाम जाहिर नहीं किए गए. भाजपा नेता कोर कमेटी का नाम सार्वजनिक करने से बचते रहे.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली से प्रात: 10.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. प्रात: 10.45 बजे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा उज्जैन प्रस्थान करेंगे. जहां स्थान-स्थान पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. दोपहर 12 बजे उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे. दोपहर 1.15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे. दोपहर 2.05 बजे उज्जैन से हेलीकाप्टर द्वारा देवास रवाना होंगे.

दोपहर 2.35 बजे देवास में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण संयंत्रों का उदघाटन एवं महिला स्वसहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम में शामिल होंगे. नड्डा दोपहर 4.05 बजे देवास से हेलीकाप्टर द्वारा इंदौर पहुंचेंगे.

शाम 4.10 बजे इंदौर में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के निवास 18 नुपुर श्री रेसीडेंसी, गणेशधाम कालोनी, बंगाली चौराहा पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे. शाम 4.40 बजे भाजपा कार्यालय इंदौर पहुंचकर प्रदेश पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे. शाम 6.15 बजे प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे. रात्रि आठ बजे इंदौर से विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Share this
Translate »