Wednesday , October 9 2024
Breaking News

बिहार से एक-एक ईट यूपी ले जाएंगे, अब राम मंदिर हम बनवाऐंगे: तेज प्रताप

Share this

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर पर जारी कवायद में अब लालू के साहबजादे ने एक नया ऐलान कर डाला जिसके तहत तेजप्रताव यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर कोई और पार्टी नहीं हमारी पार्टी बनवाएगी।

गौरतलब है कि नालंदा प्रसिद्ध शीतलाष्टमी मेले में तेजप्रताप यादव ने ऐसा ऐलान करते हुए कहा कि अगली बार बिहार में राजद की सरकार बनीं तो सभी धर्मों के साथ मिलकर बिहार से एक-एक ईट यूपी ले जाएंगे और वहां राम मंदिर बनाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा देश में तो राम मंदिर बनाने के नाम पर लोगों के वोट लेने का काम करती हैं, लेकिन बाद में राम मंदिर बनाने में पीछे भाग जाते हैं। तेजप्रताप ने आगे कहा कि 2019 के चुनाव में राजद किंगमेकर के रूप में काम करेगी। बिहार और देश से भाजपा और आरएसएस का खात्मा करेगी।

ज्ञात हो कि हाल ही श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए मंदिर से जुड़े विभिन्न पक्षों से चर्चा कर रहे हैं। जिसकी कुछ राजनीतिक दलों ने भी अलोचना की। एक निजी चैनल को इंटरव्यू श्रीश्री ने कहा था कि अगर अयोध्या में राममंदिर नहीं बनेगा तो देश में सीरिया जैसे हालात बन जाएंगे।

Share this
Translate »