Tuesday , December 10 2024
Breaking News

सरकार की मुसीबत न जाऐ बन, इस बार का किसान आंदोलन

Share this

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर किसानों का आंदोलन उग्र हो चला है। वहीं अब इसे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी अपना समर्थन दे दिया है वैसे फिलहाल मुंबई में 12 हजार से ज्यादा किसान पहुंच चुके हैं। ये किसान 180 किलोमीटर की यात्रा 4 दिन में पूरा करके रविवार को ठाणे पहुंचे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 35 हजार से ज्यादा किसान यहां शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को ये सभी किसान महाराष्ट्र विधानसभा का घेराव करेंगे। वहीं कई किसान संगठन भी इनके साथ शामिल होंगे। किसानों की सरकार से मांग है कि वो लोन माफ, किसान को कृषि उत्पादन का सही मूल्य और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए।

बता दें कि सोशल मीडिया पर हैशटेग KisanLongMarch ट्रेंड कर रहा है। अभी महाराष्ट्र का बजट भी पेश नहीं हुआ है। जिसको लेकर किसान विधानसभा का घेराव करेंगे और अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे।

इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है। वहीं कई राजनीति पार्टियों ने भी किसानों के इस आंदोलन का खुला समर्थन किया है।

 

Share this
Translate »