Wednesday , November 6 2024
Breaking News

यूपी में 21 आईएएस का तबादला, कानपुर, लखनऊ-गोरखपुर समेत 9 जिलों के डीएम बदले

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम को 21 आईएएस का तबादला किया है. इसमें 9 जिलों के डीएम बदले गए हैं. कानपुर में हुई हिंसा के बाद वहां की डीएम नेहा शर्मा को भी हटा दिया गया है. उन्हें स्थानीय निकाय का निदेशक बनाया गया है. उनकी जगह विशाख जी. को कानपुर नगर का नया डीएम बनाया गया है.

नेहा शर्मा से पहले विशाख जी. ही कानपुर के डीएम थे. अभी वो विशेष सचिव मुख्यमंत्री के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा 8 और जिलों के डीएम का तबादला हुआ है. इसमें फिरोजाबाद के डीएम सूर्यपाल गंगवार, लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश, अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे., बलिया डीएम इंद्र विक्रम सिंह, जालौन डीएम प्रियंका निरंजन, इटावा डीएम श्रुति सिंह, गाजियाबाद डीएम राकेश कुमार सिंह को नई तैनाती पर भेजा गया है.

Share this
Translate »