Monday , November 4 2024
Breaking News

बागी शिवसेना विधायकों ने किया नया गुट बनाने का ऐलान: शिवसेना बाला साहेब होगा नाम

Share this

गुवाहाटी. असम के गुवाहाटी में ठहरे शिवसेना विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नया गुट बनाने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री और बागी विधायक दीपक केसरकर ने बताया कि एकनाथ शिंदे खेमे ने अपना नाम शिवसेना बालासाहेब रखा है. 

शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हमारे समूह को शिवसेना बालासाहेब कहा जाएगा और हम किसी भी पार्टी में विलय नहीं करेंगे.

वहीं इस बीच शिवसैनिकों ने पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोडफ़ोड़ की. पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी कर सभी पुलिस थानों को शहर में शिवसेना नेताओं से संबंधित कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.

मुंबई पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया है और सभी पुलिस थानों से शहर के सभी राजनीतिक कार्यालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. यह निर्देश दिया गया है कि अधिकारी स्तर के पुलिसकर्मी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राजनीतिक कार्यालय का दौरा करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को शिवसैनिकों ने मुंबई में बागी विधायकों मंगेश कुडलकर और दिलीप लांडे के होर्डिंग्स में तोडफ़ोड़ की थी.

Share this
Translate »