Sunday , September 24 2023
Breaking News

2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज, सभी कार्यक्रम रद्द

Share this

गांधीनगर. मोरबी पुल हादसे को लेकर 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक की घोषणा की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी से बैठक के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.

बताया जा रहा है कि पीएम के साथ हाईलेवल मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. मृतकों की याद में 2 नवंबर को गुजरात में राज्यव्यापी शोक मनाया जाएगा. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा  हमारी परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरूआत होनी थी लेकिन मोरबी की घटना के बाद हमने इसे स्थगित करना उचित समझा लेकिन भाजपा के कार्यक्रम जारी हैं. मुझे पीएम मोदी के कार्यक्रम देखकर दुख हुआ. सरकार को हाई कोर्ट के जज की अध्यक्षता में जांच करानी चाहिए.

Share this
Translate »