Wednesday , October 9 2024
Breaking News

कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, लिया यह निर्णय

Share this

नई दिल्ली. देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. साथ ही 76 नमूनों के कोरोना वायरस के एक्सबीबी 1.16 वेरिएंट से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है. जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है. केंद्र कोरोना के मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक बुलाई.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस मीटिंग में कोविड से संबंधित स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते छह राज्यों को पत्र लिखा था, जिन्होंने कोविड-19 मामलों में वृद्धि की सूचना दी थी, उन्हें संक्रमण के प्रसार को रोकने और रोकने के लिए जोखिम मूल्यांकन-आधारित दृष्टिकोण का पालन करने के लिए कहा था. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण के 1134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई हैं.

Share this
Translate »