चण्डीगढ़। बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के 84वीं जयंती के माैके पर बसपा सुप्रीमाे मायावती ने चण्डीगढ़ में महारैली काे संबाेधित करते हुए उन्हाेंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि दलिताें काे लेकर केंद्र सरकार की नीति ठीक नहीं है।
उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि दलिताें के त्याग काे गंभीरता से नहीं लिया गया है। यहां तक कि राज्यसभा में मुझे अपनी बात रखने नहीं दी गई। जिसकी वजह से मुझे इस्तीफा तक देना पड़ा।
मायावती ने आराेप लगाया कि बीजेपी आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है। जबकि हमारी पार्टी अन्य पिछड़े वर्ग काे भी आरक्षण देने के पक्ष में है। प्रमाेशन में आरक्षण का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। मायावती ने बीजेपी काे आरक्षण विराेधी भी बताया।
उन्होंने कहा कि समानता का अधिकार भीमराव अंबेडकर की देन है। जैसे कि कांग्रेस काे सिफारिशें लागू न करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है और आज बीजेपी की गलत नीतियाें के कारण अल्पसंख्यक पीड़ित हैं। वहीं अन्य पिछड़े वर्गाें का वाेट लेने के लिए बीजेपी नाटक कर रही है।
Disha News India Hindi News Portal