Friday , December 13 2024
Breaking News

लगातार 5वें दिन लुढ़का शेयर बाजार, डूबे निवेशकों के 2 लाख करोड़

Share this

नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 252.88 अंक यानि 0.76 फीसदी गिरकर 32,923 पर और निफ्टी 100.90 अंक यानि 0.99 फीसदी गिरकर 10,094 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स 32856 अंक तक लुढ़क गया और निफ्टी 10075 तक गिर गया। स्टॉक्स में बिकवाली से आज शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला।
सोमवार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निवेशकों को तगड़ा झटका लगा। बाजार में कमजोरी से निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 1,43,17,307.65 करोड़ रुपए था, जो आज 206623.65 करोड़ रुपए घटकर 1,41,10,684 करोड़ रुपए हो गया।
– फॉर्च्युन फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर का कहना है कि घरेलू स्तर पर राजनीतिक उठापटक, फिस्कल डेफिसिट में 2 फीसदी बढ़ोतरी से बाजार का सेंटीमेंट्स बिगड़ा है।
– इसके अलावा फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक शुरू होने वाली है जिसमें अमेरिका में इंटरेस्ट रेट बढ़ने की संभावना से निवेशक सचेत हैं।
– फेड रेट में बढ़ोतरी की आशंका से एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली।
– वहीं हरेक बढ़त पर प्रॉफिट बुकिंग की वजह बाजार में गिरावट आई है।

Share this
Translate »