Wednesday , October 9 2024
Breaking News

राज्यसभा चुनाव: BJP ने 11सीटें कब्जाईं, कांग्रेस के हिस्से में पांच आईं

Share this

नई दिल्ली। देश के छह  राज्यों की 25  राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में भाजपा के 11 उम्मीदवार, कांग्रेस के 5, TMC के 4, TRS के 3 और JDU (शरद गुट) और सपा के 1-1 उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है। आज छह राज्यों की 25 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हुए है। ये राज्य हैं- उत्तर प्रदेश(10 सीट), पश्चिम बंगाल(5 सीट), कर्नाटक की (4 सीट), तेलंगाना (3 सीट), झारखंड (3 सीट) और छत्तीसगढ़ (1 सीट)।

ज्ञात हो कि आज 58 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हुए हैं। जिनमें 10 राज्यों के 33 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए है। इन 10 राज्यों में कोई प्रतिद्वंदी न होने के कारण वहां चुनाव नहीं हुए हैं, जिसकी वजह से वहां से सांसद निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जिसके तहत छह राज्यों के अलावा इन राज्यों में सांसद निर्विरोध चुने गए सांसद। महाराष्ट्र (6 सीट), पश्चिम बंगाल (5 सीट), मध्य प्रदेश (5 सीट), गुजरात (4 सीट), आंध्र प्रदेश (3 सीट), ओडिशा (3 सीट), उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, हरियाणा और केरल की एक-एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग हुई है।

गौरतलब है कि यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव हुए। जिसमें बीजेपी की 8 सीट तो पहले से तय थी। वहीं सपा की 9वीं सीट भी पक्की थी।10वीं सीट के लिए ही पूरा महाभारत हुआ था। यहां बीजेपी के अनिल अग्रवाल और बसपा के भीमराव अंबेडकर में खिताबी मुकाबला था। 10वीं सीट के लिए बसपा की ओर से भीमराव अंबेडकर को सपा का समर्थन प्राप्त था।

लेकिन 10वीं सीट पर भाजपा के अनिल अग्रवाल ने बसपा के भीमराव अंबेडकर को हराया। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणामों के 9 सीटें बीजेपी की झोली में आई। एक सीट पर समाजवादी पार्टी उम्मीदवार जया बच्चन ने भी जीत दर्ज कर ली है।

देश के छह  राज्यों की 25  राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। जिसके तहत ताजा मिली जानकारी के मुताबिक परिणाम कुछ इस प्रकार रहे-

उत्तर प्रदेशः

  • विवादों के बीच फिर से शुरू हुई मतगणना। दरअसल, नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने अपने वोट ऑथराइज एजेंट को नहीं दिखाए।इसकी शिकायत BSP ने चुनाव आयोग से की और इसी वजह से यूपी में चुनाव आयोग ने काउंटिंग रुकवा दी थी।
  • क्रास वोटिंग पर सपा बसपा की शिकायत को चुनाव आयोग ने किया खारिज
  • चुनाव आयोग ने BJP-BSP के एक-एक वोट किए रद्द
  • बीजेपी के डॉ. अनिल जैन जीते
  • बीजेपी से अरुण जेतली विजयी
  • बीजेपी के जी.वी.एल. नरसिम्हाराव जीते।
  • बीजेपी के सकलदीप राजभर जीते
  • बीजेपी के विजयपल सिंह तोमर जीते
  • हरनाथ सिंह यादव जीते
  • अशोक वाजपेयी जीते
  • कांता कर्दम जीतीे
  • अनिल अग्रवाल जीते
  • समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जया बच्चन को मिली जीत।

छत्तीसगढ़ः

  • भाजपा की उम्मीदवार सरोज पाण्डेय ने सीधे मुकाबले में कांग्रेस के लेखराम साहू को 14 मतों से शिकस्त दी।

झारखंडः

  • झारखंड से बीजेपी के उम्मीदवार समीर उरांव और कांग्रेस के उम्मीदवार धीरज साहू निर्वाचित हुए।

पश्चिम बंगाल:

  • कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को कुल 47 मत मिले जबकि उनकी पार्टी के केवल 32 विधायक हैं।
  • तृणमूल कांग्रेस के सुभाशीष चक्रवर्ती को सबसे अधिक 54 मत मिले।
  • तृणमूल कांग्रेस के नदीमुल हक और अबीर विश्वास को 52 मत मिले।
  • तृणमूल कांग्रेस के डा. शांतनु सेन को 52 मत मिले।

आंध्र प्रदेशः

  • टीडीपी नेता सी.एम. रमेश, सर्वसम्मति से राज्यसभा के लिए निर्वाचित।

हरियाणा

  • हरियाणा में राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए बीजेपी उम्मीदवार रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स (67) निर्विरोध निर्वाचित हुए।

मध्य प्रदेश

  • केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सहित बीजेपी के 4 उम्मीदवार और कांग्रेस के राजमणि पटेल राज्यसभा के लिए मध्य प्रदेश से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। मध्य प्रदेश से निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, मीसाबंदी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी, वरिष्ठ बीजेपी नेता अजय प्रताप सिंह और कांग्रेस के राजमणि पटेल शामिल हैं।

ओडिशा

  • ओडिशा से राज्यसभा चुनावों के लिए बीजू जनता दल के 3 उम्मीदवारों प्रशांत नंदा, सौम्य रंजन पटनायक और अच्युत सामंत को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

गुजरात

  • गुजरात से राज्यसभा के लिए 4 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें 2 बीजेपी और 2 कांग्रेस के हैं। केंद्रीय मंत्रियों पुरुषोत्तम रूपाला और मनसुख मांडविया( बीजेपी) और नारण राठवा और अमी याज्ञनिक (कांग्रेस) को चुनाव अधिकारियों ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

उत्तराखंड

  • उत्तराखंड से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

राजस्थान

  • राजस्थान से राज्यसभा की 3 सीटों पर बीजेपी के डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, भूपेन्द्र यादव और मदन लाल सैनी निर्विरोध चुन लिये गये।

महाराष्ट्र

  • राज्यसभा चुनावों में महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित 6 उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर की ओर से अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद बचे 6 उम्मीदवार ही मैदान थे।
  • बीजेपी उम्मीदवारों में प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे और पार्टी की केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष वी मुरलीधरन और कांग्रेस ने वरिष्ठ पत्रकार कुमार केतकर, शिवसेना ने अनिल देसाई और एनसीपी ने वंदना चव्हाण को निर्वाचित हुए।

केरल

  • वीरेंद्र कुमार (एलडीएफ) राज्यसभा के सांसद निर्वाचित हुए।

तेलंगाना

  • तेलंगाना राष्ट्र समिति के बी. प्रकाश, जे. संतोष कुमार और एबी. लिंगैया यादव चुनाव जीते।

कर्नाटक 

  • कर्नाटक की 4 राज्यसभा सीट के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में थे। प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों के लिए काटे की टक्कर में 1 सीट पर बीजेपी जबकि 3 सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 3, बीजेपी और जेडीएस ने 1-1 उम्मीदवार को मैदान में उतारा था। जिसमें बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर जबकि कांग्रेस के डॉ एल हनुमनथैया, डॉ सईद नसीर हुसैन और जी सी चंद्रशेखर विजयी हुए हैं।

 

Share this
Translate »