Friday , April 26 2024
Breaking News

UP राज्यसभा चुनाव: गठबंधन की जीत की खुमारी, भाजपा के नौंवे उम्मीदवार ने उतारी

Share this

लखनऊ। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए अहम चुनाव में जहां भाजपा की नौंवी उम्मीदवारी अंततः सपा-बसपा गठबंधन को बहुत भारी पड़ी। साथ ही एक तरह से इस गठबंधन पर गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव की जीत की खुमारी भी उतर गई जैसा कि पहले से ही माना जा रहा था कि भाजपा ने बहुत ही कूटनीतिक खेल के तहत यह दांव चला था और उसमें वह कामयाब भी रही। जिसके तहत भाजपा के अनिल अग्रवाल बसपा के गठबंधन समर्थित उम्मीदवार भीम राव अम्बेडकर से जीत गये। जिसके साथ ही दसवीं सीट पर जारी सस्पेंस भी समाप्त हो गया।

गौरतलब है कि UP राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने नौवां उम्मीदवार खड़ा करके एक तीर से कई निशाने साधने की कूटनीतिक चाल चली है क्योंकि अगर जानकारों की मानें तो वैसे तो उसकी आठ सीटें तो निश्चित तौर पर जीती थीं लेकिन नौंवा उम्मीदवार उसने बेहद अपने गेम प्लान के तहत उतारा था, इस दांव में भाजपा को कुछ गंवाना तो था नही बल्कि पाने को बहुत कुछ था। वहीं हाल के बने सपा-बसपा गठबंधन के लिए यह गले की फांस साबित हुआ।

इसके साथ ही हाल के दो उपचुनाव जीतने से खासे उत्साहित सपा-बसपा गठबंधन के लिए यह काफी निराशाजनक और खेदजनक रहा कि वह अपने ही खेमों को साध नही पाये और जिसके चलते इतने अहम मुकाबले में मुंह की खाये। एक तरह से भाजपा ने उपचुनाव में हुई हाल की दो हार का इस गठबंधन से बखूबी बदला ले लिया।

ज्ञात हो कि यह तय माना जा रहा था कि इस नौंवी सीट का गणित पूरी तरह से क्रास वोटिंग पर ही निर्भर था लेकिन लेकिन हाल ही में भाजपा की मुश्किलें खासकर ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी ने बढ़ा दी थीं। लेकिन तारीफ करनी होगी भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह की जिन्होंने समय पर ओम प्रकाश राजभर  से मुलाकात कर उन्हें बखूबी संतुष्ट कर खेल का रूख बदल दिया।

उल्लेखनीय है कि आज 5 राज्यों में 26 सीटों के लिए चुनाव थे। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल हैं। 17 राज्यों से आने वाले इन सदस्यों में सर्वाधिक संख्या (10) उत्तर प्रदेश से है। जिसके तहत ताजा मिली जानकारी के मुताबिक परिणाम कुछ इस प्रकार रहे-

उत्तर प्रदेशः

  • विवादों के बीच फिर से शुरू हुई मतगणना। दरअसल, नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने अपने वोट ऑथराइज एजेंट को नहीं दिखाए।इसकी शिकायत BSP ने चुनाव आयोग से की और इसी वजह से यूपी में चुनाव आयोग ने काउंटिंग रुकवा दी थी।
  • क्रास वोटिंग पर सपा बसपा की शिकायत को चुनाव आयोग ने किया खारिज
  • चुनाव आयोग ने BJP-BSP के एक-एक वोट किए रद्द
  • बीजेपी के डॉ. अनिल जैन जीते
  • बीजेपी से अरुण जेतली विजयी
  • बीजेपी के जी.वी.एल. नरसिम्हाराव जीते।
  • बीजेपी के सकलदीप राजभर जीते
  • बीजेपी के विजयपल सिंह तोमर जीते
  • हरनाथ सिंह यादव जीते
  • अशोक वाजपेयी जीते
  • कांता कर्दम जीतीे
  • अनिल अग्रवाल जीते
  • समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जया बच्चन को मिली जीत।
Share this
Translate »