Wednesday , March 19 2025
Breaking News

लालू की सजा पर राबड़ी और गिरिराज में जंग छिड़ी

Share this

पटना। सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा आज लालू यादव को सजा सुनाऐ जाने पर बिहार में भाजपा नेता गिरिराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी में जुबानी जंग छिड गई है। बिहार में चारा घोटाला के एक केस में आज सीबीआई की एक विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सात-सात साल की सजा सुनाई है।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की थी कि “जैसी करनी वैसी भरनी” उसी को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि गिरिराज सिंह को बिहार में नहीं घुसने नहीं देंगे। राबड़ी की धमकी के बाद गिरिराज सिंह और राबड़ी देवी आमने-सामने आ गए है। इस मामले में गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं बिहार का रहने वाला हूं, मेरी जन्म भूमि बिहार है और मेरी कर्म भूमि भी बिहार है।

वहीं गिरिराज सिंह ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिसको गिरफ्तार करना है या घुसने से रोकना है वो रोक कर दिखाएं। मैं कोई तड़ीपार नहीं हूं ना ही मैं कोई अपराधी हूं जो कोई मुझे आने से रोकेगा। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना एयरपोर्ट पहुंचे है।

Share this
Translate »